🪐Important One Liners🪐
══════════════════
🌍सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं ?
➡️प्रकाश मंडल
🌍किस देश में रात्रि को सूर्य दिखाई देता है ?
➡️नॉर्वे
🌍सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है ?
➡️उपसौर
🌍सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है ?
➡️6000°C
🌍मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है ?
➡️आर्कटिक क्षेत्र में
🌍सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है ?
➡️71%
🌍कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?
➡️बुध
🌍सौरमंडल में कुल कितने ग्रह है ?
➡️8
🌍सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं
➡️ग्रह
🌍किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते है ?
➡️उपग्रह
🌍ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया ?
➡️केपलर
🌍अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल है ?
➡️89
🌍सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
➡️बृहस्पति
🌍सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
➡️सूर्य को
🌍कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते है ?
➡️शुक्र व अरुण
🌍‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है ?
➡️मंगल
🌍ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है ?
➡️अभिनव तारा
🌍सौरमंडल की खोज किसने की ?
➡️कॉपरनिकस
🌍प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे ?
➡️ग्रह
🌍सूर्य कौन-सी गैस का गोला है ?
➡️हाइड्रोजन व हीलियम