भारत का जल प्रवाह तंत्र
Water flow system of india
प्रश्न=1- भारत की कोन सी नदी का प्रवाह लुप्त हो गया
【अ】 गंगा
【ब】ब्रह्मपुत्र
【स】सरस्वती ✔
【द】इनमे से कोई नहीं
प्रश्न=2- कोनसी नदी है जिसने पिछले 2०० वर्ष मे अपना मार्ग नहीं बदला
【अ】ब्रह्मपुत्र
【ब】गंगा
【स】कोसी
【द】नर्मदा ✔
व्याख्या:- नदियां अपना मार्ग बदलती रहतीं हैं।जेसे पिछली दो शताब्दियों में गंगा ,ब्रह्मपुत्र , कोसी ने अपने मार्ग बदले हैं। कोसी नदी तो मार्ग बदलने में कुख्यात है।
प्रश्न=3- राजस्थान में जल विभाजक रेखा का कार्य करती हे
【अ】हाडोती का पठार
【ब】छप्पन की पहाड़ियां
【स】अरावली पर्वत ✔
【द】छप्पन का मैदान
प्रश्न=4- प्राचीन मानव सभ्यता का विकास हुआ था
【अ】पर्वतीय क्षेत्र में
【ब】समुद्र की किनारे
【स】नदियों की किनारे ✔
【द】कृषि क्षेत्र में
व्याख्या:➖ विश्व की प्राचीन सभी सभ्यता नदीयों के किनारे पनपी जेसे सिंधु, मेसोपोटामिया, हड़प्पा ,मोहनजोदड़ो
प्रश्न=5- निम्न में से किस प्रकार का अपवाह तंत्र भारत में नहीं पा जाता है
【अ】 अरब सागरीय प्रवाह तंत्र।
【ब】बंगाल की खाड़ी का प्रवाह तंत्र।
【स】अन्त: प्रवाह तंत्र।
【द) इनमें से कोई नहीं ✔
प्रश्न=6-भाखडा नांगल बांध किस नदी पर बना है
【अ】सिन्धु
【ब】 सतलत ✔
【स】रावी
【द】चिनाब
व्याख्या:- भाखड़ा बांध संसार का सबसे ऊंचा बांध है 226मी.
प्रश्न=7- गंगा कों बांग्लादेश में कहा जाता हे
【अ】पदमा ✔
【ब】भागीरथी
【स】मधुमती
【द】मेघना
व्याख्या:- गंगा नदी भागीरथी और अलकनंदा नदियों का सम्मिलित रुप है, देवप्रयाग के निकट मिलकर गंगा कहलाती है ,बांग्लादेश में इसको पदमा कहते हैं, ब्रह्मपुत्र के मिलने के बाद इसे मेघना कहते हैं
प्रश्न=8-बिहार का शोक कहते है
【अ】दामोदर
【ब】कोसी ✔
【स】गंगा
【द】काली
व्याख्या:- “बिहार का शोक ‘कोसी नदी को कहते हैं । दामोदर ‘बंगाल का शोक ‘। महानदी को उड़ीसा का शोक कहते हैं
प्रश्न=9- निम्न में से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है
【अ】दिवांग
【ब】कपिली
【स】मानस
【द】गण्डक ✔
प्रश्न=10- निम्न से किस का प्रवाह बंगाल की खाड़ी में नहीं हे
【अ】सोन
【ब】नर्मदा ✔
【स】महानदी
【द】क्षिप्रा
प्रश्न=11- निम्न से कोन सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं
【अ】ताप्ती ✔
【ब】गोदावरी
【स】महानदी
【द】यमुना
प्रश्न=12-अरब सागर में गिरने वालीं नदी है
【अ】माही
【ब】शाबरमती
【स】लूणी
【द】उपरोक्त सभी ✔
प्रश्न=13-भारत सबसे बड़ा व छोटा अपवाह तंत्र है
【अ】अरब सागर=बंगाल की खाड़ी
【ब】बंगाल की खाड़ी=अरब सागर
【स】बंगाल की खाड़ी=अंत: प्रवाह ✔
【द】अरब सागर=अनर्थ: प्रवाह
प्रश्न=14-प्रायद्विपीय नदीयों का दक्षिण से उत्तर का क्रम हे 1वैगई, 2कावेरी, 3 महानदी, 4गोदावरी
【अ】1,2,4,3 ✔
【ब】1,4,3,2
【स】1,2,3,4
【द】2,1,3,4
प्रश्न=15-बंगाल का शोक कहते हैं❓
【अ】कोसी
【ब】महानदी
【स】 गोदावरी
【द】दामोदर ✔
प्रश्न=16- मार्ग परिवर्तन करने वाली नदियां हैं
【अ】 ब्रह्मा पुत्र
【ब】 गंगा
【स】 कोसी
【द】 सभी ✔
प्रश्न=17- भौगोलिक दृष्टि से भारतीय अपवाह तंत्र को कितने भागों में बांटा गया है
【अ】 3 ✔
【ब】 5
【स】 4
【द】 2
प्रश्न=18- हिमालय अपवाह तंत्र की नदी नहीं है
【अ】 गंगा
【ब】 यमुना
【स】गोदावरी ✔
【द】ब्रह्मपुत्र
प्रश्न=19- असुमेलित है
【अ】लूनी
【ब】मेंथा
【स】ककनीय
【द】माही ✔
प्रश्न=20- प्रायद्वीपीय पठार के झुकाव का प्रभाव जिस पहलू में देखने को मिलता है वह है
【अ】 संरचना
【ब】 पठार की आयु
【स】 जल प्रवाह की दिशा ✔
【द】 स्थलाकृति या
प्रश्न=21- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदी नहीं है
【अ】 तुंगभद्रा
【ब】 स्वर्णरेखा
【स】 महानंदा
【द】 शरावती ✔
प्रश्न=22- ब्रह्मपुत्र नदी का स्रोत क्या है
【अ】 ला माला
【ब】 कोशी हिमानी
【स】 मानसरोवर ✔
【द】 कैलाश
प्रश्न=23- दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है
【अ】 गंडक
【ब】 गोदावरी ✔
【स】 कावेरी
【द】 कृष्णा
प्रश्न=24- कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है
【अ】 ताप्ती
【ब】 नर्मदा
【स】 शरावती
【द】 सभी ✔
प्रश्न=25- नर्मदा नदी पर बने प्रमुख जलप्रपात है
【अ】 कपिलधारा
【ब】 दूध धारा
【स】 धुआंधार
【द】 सभी ✔
प्रश्न=26- अरब सागर के अपवाह तंत्र की नदी नहीं है
【अ】 नर्मदा
【ब】 पैनर ✔
【स】 माही
【द】 साबरमती
प्रश्न=27- अंतः प्रवाह क्षेत्र किस भाग में विस्तृत है
【अ】 उत्तर
【ब】 दक्षिण
【स】 पश्चिम ✔
【द】 पूर्व
प्रश्न=28- अंतः प्रवाही नदी है
【अ】 कांकने
【ब】 कंतली
【स】 साबी
【द】 सभी ✔
प्रश्न=29- ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है
【अ】 बेतवा ✔
【ब】 दिबांग
【स】 का पोली
【द】मानस
प्रश्न=-30 सिंधु जल समझौते के अंतर्गत भारत इसके कितने लाख घन मीटर जल का उपयोग कर सकता है
【अ】11
【ब】42 ✔
【स】40
【द】13