‘भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है? उत्तर- हिकैटियस प्रश्न- ‘ज्योग्राफिका’ (Geographica) के लेखक कौन हैं? उत्तर- इरैटॉस्थनीज प्रश्न- भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है? उत्तर- पेशेल प्रश्न- प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक कौन हैं? उत्तर- अलबरूनी प्रश्न- वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु कौन सा उपकरण है? उत्तर- हाइग्रोग्राफ प्रश्न- रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है? उत्तर- भूकम्प के झटके प्रश्न- भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? उत्तर- होमोसिस्मल प्रश्न- समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों ...
Discy Latest Questions
थीन बांध किस नदी पर है — रावी 2.अग्न्याशय को किस नाम से भी जनते है — पेंक्रियाज 3.भारतीय रेल पहिये और धुरी का निर्माण — येलाहांका (बंगलौर) 4. एक घंटा मे कितने डिग्री होता है — 15डिग्री 5.गोदावरी नदी कहां से होकर बहती है — महाराष्ट और आन्ध प्रदेश 6. स्टोमेटाईटिस का संबध — जीभ से 7.USA संसद का नाम — कांग्रेस 8.मधुमेह का संबध — पाचन ग्रंथि से 9.पीलिया का संबध — यकृत से 10.वार्षिक गति के कारण — ऋतु परिवर्तन होते है 11.घूर्णन गति के कारण — ...